सरकार का सबको स्वच्छ जल का सपना फेल,3 माह से इंडिया मार्का खराब,1076 भी नही पूछता.

1076 पर की गई शिकायत का नहीं दिखा कोई असर।


 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


 मिल्कीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सेवरा निवासी रविंदर यादव ने शासन के 1076 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराया कि गांव के पूरे मुन्ना सिंह निवासी कृष्ण कुमार के घर के सामने लगा इंडिया मार्का हैंडपंप तीन माह से खराब पड़ा हुआ है। जिससे गांव वालों को पानी पीने की दिक्कतें आ रही हैं।


 


शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शासन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायत की जांच कर आख्या मांगी थी। 


 


  शिकायत की जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सचिव के माध्यम से करवाई। सचिव ने आंख मूंदकर घर बैठे खराब पड़े हैंडपंप को ठीक हुआ मरम्मत दिखाकर 30 अगस्त 2020 को अपनी आख्या भेज दी है। बताते चलें कि उक्त पूरे मुन्ना सिंह में खराब पड़ा हैन्डपम्प आज भी टूटे-फूटे हालत में बिखरा पड़ा हुआ है। ऐसे में जांच अधिकारी सचिव द्वारा फर्जी रिपोर्ट भेज कर शासन व प्रशासन को गुमराह कर रहा है।



सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने अपने शिकायत निस्तारण आख्या में जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया कि रविंद्र यादव निवासी सेवरा पूरे माली की शिकायत के संदर्भ में सचिव द्वारा जांच कराई गई जिसका मरम्मत करा दिया गया है शिकायत निक्षेपित की जाती है।


 


यह है 1076 के शिकायत की जांच का असर पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एकदम बेलगाम हो गए हैं। कोई अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं रहा है । शिकायतकर्ता द्वारा पूरे मुन्ना सिंह कृष्ण कुमार के घर के सामने लगे खराब हैंडपंप की शिकायत कर रहा है अधिकारी अपनी आंख्या में सेवरा पूरे माली की आख्या प्रस्तुत कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी बिना मौका मुआयना किए ही खराब पड़े हैंडपंप को घर बैठकर बिना मरम्मत किए ही मरम्मत दिखाकर सचिव द्वारा हजारों रुपए डकार लिए गए।


 


शिकायतकर्ता रविंदर यादव ने किसी उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर सचिव के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना गलत आख्या शासन प्रशासन को प्रस्तुत करने पर कार्यवाही की मांग की है।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form