मरीज ए इश्क पर रहमत ख़ुदा की, मर्ज बढ़ता गया ज्यो ज्यो दवा की,बैंको के असहयोग से डीयम नाराज!

बस्ती 01 सितम्बर मरीज-ए-इश्क पर रहमत खुदा की,


मर्ज बढता गया ज्यों ज्यों दवा की ।


ऐसे ही कुछ हाॅलात है जिले के बैंक शाखाओं के है। पिछले एक महीने में एक बार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा दो बार सीडीओ की अध्यक्षता में बैंको की बैठक की गयी तथा उनसे कोविड-19 के हालात को देखते हुए लोगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया लेकिन बैंक शाखाओ की सेहत पर कोई असर नही हुआ और वे अपनी कच्छपगति से ही कार्य करते रहे। इसका खुलासा पुलिस लाईन सभागार में 31 अगस्त को जिला उद्योग बन्धु की बैठक में तीसरी बार हुआ, जहाॅ चेम्बर आफ इंडस्ट्री के महासचिव हरीश चन्द्र शुक्ला ने जिलाधिकारी को बताया कि बड़ौदा यू0पी0 बैंक की शाखा विसेसरगंज ने एक उद्यमी का प्रार्थना पत्र इस टिप्पणी के साथ वापस कर दिया कि फार्म पर पूर्वान्चल बैंक लिखा है, जबकि दोनों बैंक एक ही है।


बैठक में उपस्थित बड़ौदा यू0पी0 बैंक/पूर्वान्चल बैंक के जिला समन्वयक बीके मिश्रा ने कहा कि इस आधार पर आवेदन पत्र लौटाना सरासर गलत है। वे स्वयं इस मामले का परीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उल्लेखनीय है कि विसेसरगंज शाखा की पूर्व में भी शिकायते प्राप्त हुयी थी और इसके लिए जिला समन्वयक को जवाब देना पड़ा था।


बैठक में महासचिव ने बताया कि प्लास्टिक काम्पलेक्स औद्योगिक क्षेत्र में पिछले एक हप्ते में कुछ चोरिया हुयी है। जिलाधिकारी ने सीओ गिरिश सिंह को पुलिस गश्त बढाने का निर्देश दिया है। बैठक में एकल मेज व्यवस्था, विद्युत भार स्वीकृति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा की गयी।


बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। इसमें एडीएम रमेश चन्द्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, उद्यमी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form