दो युवकों ने फिर फांसी को गले लगाया
जौनपुर। जिले में लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले 24 घण्टों में दो युवकों ने फिर आत्महत्या कर लिया। किसी ने पारिवारिक विवाद में किसी ने नशे की लत की वजह से आत्मघाती कदम उठाया । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के होरैया गांव में बुधवार की देर शाम 24 वर्षीय राहुल यादव ने संदिग्ध हालात में जहर खा लिया। वह छह मई को मुंबई से आया था। मृतक के छोटे भाई के अनुसार परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर बुधवार को दोपहर में भाभी मायके चली गई। आए दिन होने वाले विवाद से आजिज राहुल ने देर शाम जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। वहां से रेफर किए जाने के बाद वह राहुल को लेकर भदोही के एक अस्पताल जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। इसी प्रकार जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी 18 वर्शीय नीरज चैहान उर्फ चतरु पुत्र मोहित ने बुधवार की रात फांसी पर झूलकर जान दे दी। वह भी पारिवारिक कलह से परेशान था।