नियमो की अवहेलना करने वाले कोरोना मरीजो को उनकी बदमाशी के कारण तहसील स्तर पर कोरन्टीन किया जासकता है,डीएम बस्ती

बस्ती,उत्तर प्रदेश


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने तहसील मुख्यालयों पर सुविधायुक्त कोरेन्टाइन सेण्टर तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में प्रवासी मजदूरों का आना नियमित रूप से जारी है। ऐसी स्थिति में प्रवासी मजदूरों को कोरेन्टाइन किए जाने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा गाॅव में जो लोग होमकोरेन्टाइन किए गये है वे यदि नियमों का उल्लघन करते है तो उन्हें भी तहसील स्तर पर कोरेन्टाइन किया जायेंगा।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि होमकोरेन्टाइन किए गये लोगों की निगरानी समितियों के माध्यम से सतर्क निगाह रखी जाय। यदि वे नियमों का पालन नही करते है, बाहर खुले में घुमते है, ऐसी स्थिति में समितिया उन्हें सूचित करेंगी। ऐसे व्यक्तियों को तहसील में लाकर रखना होगा। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी करायी जायेंगी।
उन्होने कहा कि निगरानी समितियाॅ होमकोरेन्टाइन लोगो की सूचना एक रजिस्टर में तिथिवार निर्धारित प्रारूप पर दर्ज करेंगी। सभी उप जिलाधिकारी निगरानी समितियों से नियमित सूचना प्राप्त कर तद्दनुसार आवश्यक व्यवस्थाए करेंगी। वो ये भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें, और इसमें प्रतिदिन 11.00 बजे तक अपनी सूचना अपडेट करें।
उन्होेने कहा कि निगरानी समितियाॅ यह सुनिश्चित करेंगी कि परिवार को सभी प्रकार की राजकीय सुविधाए एवं राहत योजनाओं का लाभ मिल रहा है यदि परिवार को सामाजिक विरोध अथवा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो वे इसकी सूचना देंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित एसडीएम, तहसीलदार तथा सीओ, थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि निगरानी समिति द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन 10.00 बजे तक सूचनाए ब्लाक पर संकलित कर डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेंगा तथा कार्यो का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जायेंगा।
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज पटेल, आशाराम वर्मा, सीओ गिरिश सिंह, विनय सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form