बहराइच।9 में आठ की रिपोर्ट पॉजिटीव


बहराइच  मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि जनपद बहराइच में पाजिटिव पाये गये 09 मरीज़ों में से 08 मरीज़ों के सभी निकट सम्पर्कों के सैम्पल निगेटिव आ गये हैं। 01 मरीज़ विजय कुमार जो मुम्बई से लखैय्या जदीद ब्लाक रिसिया आया था उसके 61 सम्पर्क चिन्हित किये गये जिसमें से 48 का सैम्पल भेजा गया था। 14 की रिपोर्ट रिगेटिव प्राप्त हुई है। 34 की रिपोर्ट पेंडिन्ग है। आज 08 मरीज़ों के सैम्पल क्वारन्टाइन सेन्टर से जाॅच हेतु भेजे गये हैं।
सी.एम.ओ. डाॅ. सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच में एल.-1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में भर्ती सभी 12 कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की स्थिति सामान्य है। जिसमें 09 मरीज़ बहराइच और 03 मरीज़़ जनपद श्रावस्ती के हैं।
सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा प्राईवेट अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवा प्रदान करने के लिए 09 चिकित्सालयों के 17 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कोरोना रोकथाम के प्रोटोकाल का पालन करते हुए जनमानस को इमरजेन्सी सुविधा का लाभ दिया जा सके।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image