266 किराना स्टोर्स बहराइच में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति कर रहे हैं

266 फुटकर किराना स्टोर्स द्वारा उपभोक्ताओं की माॅग पर घर-घर सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। जबकि 12 थोक विक्रेता भी चिन्हित किये गये हैं जो फुटकर विक्रेताओं को सामान की आपूर्ति कर रहे हैं। पानी आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के तहत 50 पानी आपूर्तिकर्ता संस्थाओं द्वारा जार/पाउच के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
जिले की 57 गैस एजेन्सियों द्वारा बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में सुव्यवस्थित व समय से निःशुल्क गैस सिलेण्डर आपूर्ति की कार्यवाही का कार्य प्रगति पर है। अब तक 3,37,988 लाभार्थियों के खाते में सिलेण्डर मूल्य की धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि 221169 उपभोक्ताओं द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। जनपद की 35 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों व 108 प्रतिष्ठानों द्वारा 3140 श्रमिकों को 05 करोड़ 21 लाख 13 हज़ार 884 रूपये का मार्च माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form