विक्षिप्त युवती अस्पताल से भागने के प्रयास में फिर पकड़ी गई

जौनपुर।कौटिल्य वार्ता।। जिला महिला अस्पताल के नवीन भवन के तृतीय तल से मंगलवार की रात शौचालय की खिड़की तोड़कर एक युवती ने भागने का प्रयास किया। भवन की अधिक ऊंचाई की कारण उसे सफलता नहीं मिली। बुधवार की सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने कठिनाई के बाद उसे नीचे उतारा। ज्ञात हो कि विक्षिप्त अवस्था में घूम रही नोएडा निवासी युवती को बीस दिन पूर्व जफराबाद से लाकर भर्ती कराया था। लाकडाउन के चलते उसे घर नहीं भेजा जा सका। गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर पांच नोएडा निवासी युवती जफराबाद क्षेत्र में विक्षिप्त अवस्था में घूम रही थी। गत 15 मार्च को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे लाकर जिला अस्पताल स्थित आशा ज्योति केंद्र में भर्ती कराया। चैथी मंजिल पर स्थित केंद्र के शौचालय की खिड़की तोड़कर मंगलवार की रात को युवती बालकनी से कूदकर तीसरे मंजिल पर आ गई। यहां से नीचे उतरने का जुगाड़ नहीं मिला। सुबह करीब छह बजे अस्पताल के कर्मियों ने उसे तीसरे मंजिल के बालकनी में खड़ा देखा तो इसकी सूचना केंद्र पर तैनात एसआई प्रियंका सिंह को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो गए। सीएमएस डा. अनिल शर्मा की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती को नीचे उतरने के लिए कहा गया तो वह घर पहुंचाने की जिद करने लगी। घंटों जद्दोजहद के बाद दरवाजा तोड़कर महिला पुलिस की मदद से उसे पकड़कर नीचे उतारा गया। केंद्र के कर्मियों ने बताया कि लाकडाउन के चलते उसे घर नहीं भेजा जा सका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form