बस्ती ।।कौटिल्य वार्ता।। समाजसेवा को बढ़ते हाथों ने सबको अवसर दिया है।आखिर तेज प्रताप सिंह (सुड्डू सिंह) ने जिलाधिकारी को ढाई लाख का चेक रेडक्रास सोसाइटी के नाम पर सौपा। चेक देते हुए कहा की कोरोना आपदा के समय सबको यथासंभव सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। इस विपदा की घड़ी में हर संभव मदद के लिए तैयार है। कहा कि यदि संकट की स्थिति विकट होती है तो जितना संभव होगा और सहयोग किया जायेगा।
सुड्डू ने कहा है इतने बड़े वैश्विक महामारी में मेरा योगदान भी समर्पित है।