सोशल मीडिया पर फैलाया नफरत,तो मुकदमा दर्ज हुआ



सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले शादाब पर भाजयुमो नेता अभिनव ने दर्ज कराया मुकदमा
गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग
बस्ती।  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव उपाध्याय ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कोरोना संकट काल में नफरत फैला रहे मोहम्मद शादाब खान के विरूद्ध कोतवाली थाने में भादवि की धारा 500, 504 आईपीसी, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
अभिनव उपाध्याय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मोहम्मद शादाब खान लगातार सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही महाराष्ट्र के पाल घर की घटना को साम्प्रदायिक जहरीले शव्दों में टिप्पणी किया। इससे सामाजिक  ताना बना बिगड़ने का खतरा है। अभिनव उपाध्याय ने सोशल मीडिया से लिये गये स्क्रीन शाट के साथ मामले की सूचना टिव्टर एकाउन्ट  से बस्ती पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को दिया। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद शादाब खान के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। अभिनव उपाध्याय ने दोषी के गिरफ्तारी कर कड़ा दण्ड देने की मांग किया हैै। अभिनव का कहना है कि यह समय कोरोना से मिलकर लड़ने का है, घृणा और नफरत फैलाने  का नहीं। 




Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image