मजदूरों का धन हड़पने वाले प्रधान पति गया जेल

मजदूरों का धन हड़पने में प्रधानपति को जेल
जौनपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते गरीबों के सामने विकट आर्थिक समस्या पैदा हो गयी है।  गरीबो की मदद के वास्ते सरकार सहित तमाम संस्थायें और समाजसेवी लोग आ गये गये है लेकिन कुछ ग्राम प्रधान इस संकट की घड़ी में भी गरीबों का शोशण करने से बाज नहीं आ रहे  रहे है। गरीबों के धन को हड़पने वाले एक ग्रामप्रधान पति को जिला प्रशासन  ने गिरफ्तार करवाकर जेल भेजने का आदेश दिया है। इस आदेश को पाते ही थाना लाइन बाजार पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। कोरोना महामरी को देखते हुए सरकार ने मनरेगा के तहत गांव कराये कार्यो का भुगतान मजदूरो को खाते में भेज दिया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिला कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र पचोखर गांव के प्रधानपति पहाड़ी यादव बैंक मित्र के मिली भगत से मजदूरों का पैसा निकाल ले रहा है। पीड़ित मजदूर सुभाष निषाद ने जिलाधिकारी को बताया कि हमारी मजदूरी का चार हजार नौ सौ रूपये प्रधानपति ने निकाल लिए उसमें से केवल चार सौ रूपये मुझे दिया। मजदूर की इस शिकायत पर थानाध्यक्ष को तत्काल आरोपी को पकड़कर अपने समक्ष पेश करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष ने प्रधानपति को हिरासत में लेकर डीएम के सामने पेश किया। डीएम ने पुछताछ किया तो आरोप सही पाते हुए तत्काल उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी,खण्उविकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को ऐसे ग्रामप्रधान पर निगाह रखने का कड़ा आदेश दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form