ह्यूमेन सेफ लाइफ फाउंडेशन निरन्तर कर रहा सामग्रियों का वितरण

बस्ती। कोरोना वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन बच्चों, वृद्धों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है। फाउण्डेशन द्वारा लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्यान्न वितरण के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लगभग दो सौ बच्चों को मास्क का वितरण किया गया।
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन जिला अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल और राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आज बुद्धापुरम, उत्तरी आवास विकास, ब्लाक रोड के आसपास लगभग दो सौ बच्चों को मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चां के लिए विशेष गुणवत्ता के साथ डबल लेयर कॉटन कपड़े से मास्क तैयार कराया गया है। जो बच्चों के लिए उपयुक्त है। यह मास्क संस्था की सदस्या बबिता गौतम द्वारा बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष अपूर्व शुक्ल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है जिनकी सुरक्षा के लिए गुणवत्ता मास्क का वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस से उपजे संकटकाल में ह्यूमन सेफ लाइफ लोगों का निरन्तर सहयोग कर रहा है।
आज बच्चों को मास्क वितरण में एल0के0 पाण्डेय, शिवेश शुक्ला, रजत सरकारी, उमंग शुक्ला, प्रतीक भाटिया, रणविजय सिंह आदि ने योगदान दिया।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image