दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन

मुंबई। 


भारतीय सिनेमा की नामचीन हस्तियों में शुमार मात्र 54 वर्षीय इरफान खान ने आज दिनांक 29 अप्रैल को अंतिम सांस ली। शुभचिंतकों और प्रशंसकों में उदासी छा गई है।  



इरफान को कल ही धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया था।  हालत ज्यादा बिगड़ने पर आईं सी यू में भेज दिया गया था।   इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी रमजान के पहले दिन यानी शनिवार को निधन हुआ है। लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के इंतकाल के बावजूद मुंबई से जयपुर नहीं आ सके थे। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज अंततः जिंदगी की जंग हार गए। 


 


Comments