पटवा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों में वितरित किया खाद्यान्न
बस्ती। दयाशंकर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार से लॉक डाउन के दौरान परेशान जरूरत मंद परिवारों में खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष दयाशंकर पटवा ने बताया कि संकट के इस समय में वे मुम्बई में है और यहां पूर्वान्चल के जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं। बताया कि उमाशंकर पटवा के संयोजन में बस्ती सदर और हर्रैया तहसील क्षेत्रों के साथ ही जनपद के अन्य जरूरतमंदों तक खाद्यान्न किट क्षेत्रवार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कोरोना जैसे महामारी ने जैसे जीवन को रोक सा दिया है किन्तु इस कठिन समय में दयाशंकर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जितना संभव हो सकेगा लॉक डाउन जारी रहने तक सहयोग का सिलसिला जारी रहेगा।
खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से श्रीराम चौधरी, संजय तिवारी, रामबरन शर्मा, डी.के. यादव, झिन्नू यादव, आलोक पटवा, कन्हैया लाल, श्यामलाल यादव, धर्मराज यादव, चन्द्रभान मुंशी आदि सहयोग कर रहे हैं।