महामारी में व्यापार मंडल कम दर पर उपलब्ध करा रहा खाद्यन्न

जौनपुर। महामारी को लेकर लागू लॉक डाडन के चलते लोगों के घर तक सस्ते दर पर खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से उतरे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का सेवा कार्य मंगलवार को लगातार 26वें दिन भी जारी रहा। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष श्रवण जासयवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आह्वान पर व्यापार मण्डल द्वारा लोगों के दरवाजे तक सस्ते दर पर खाद्यान्न वितरण वाहन निरन्तर पहंुच रहा है। नगर के तमाम गली-मोहल्लों में पहुंच रहे वाहन से लोग जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से भी कम मूल्य पर गल्ला, किराना, आलू, प्याज सहित तमाम खाद्य पदार्थ प्राप्त कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि नगर के निम्न मध्यम वर्गीय लोग इस सुविधा का लगातार लाभ उठा रहे हैं। साथ ही व्यापार मण्डल के इस नेक कार्य की सराहना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से भी कम मूल्य पर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा घरेलू सामान उपलब्ध हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि इस कार्य में उनके अलावा नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, जिला महामंत्री अशोक साहू सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में लगकर वितरण कार्य करवा रहे हैं।


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image