बहराइच,जेल में सामग्री का वितरण

बहराइच 04 अप्रैल। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण कर निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नेे कारागार के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरक, पाकशाला, कारागार चिकित्सालय के साथ-साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए कारागार में किये गये उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जेल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाये रखें।
उल्लेखनीय है कि कारागार का निरीक्षण कर बाहर आने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह की ओर से सांसद के प्रतिनिधि सुनील सिंह द्वारा निरूद्ध बन्दियों के लिए काफी मात्रा में सब्जी, बिस्क्टि, साबुन इत्यादि सामग्री कारागार प्रशासन को भेंट की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ला, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, डाॅ. मृत्युंजय पाठक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form