आरोग्य सेतु मोबाइल में अपलोड करें ,वह तुरन्त बताएगा आस पास के संक्रमण को

बस्ती।।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का अपील किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप को आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा।

उन्होंने बताया कि यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा। इस ऐप में सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट फीचर है जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यह ऐप आपके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर यह भी बताता है कि आपको टेस्ट कराने और डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है या नहीं ऐप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form