आधार से लीक्ड खाता धारक अपने पोस्ट आफिस से ही पैसा प्राप्त कर सकते है।।डीएम बस्ती

बस्ती।बैंक का खाताधारक जिसका खाता उसके आधार कार्ड से लिंक है, वह अपने गाॅव में ही पोस्ट आफिस से धन प्राप्त कर सकेंगा। इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान बैंको में पैसा निकालने के लिए काफी भीड़ हो जा रही है तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही हो पा रहा है। इसके लिए ग्राहको से अपील है कि वे गाॅव मंे ही पोस्टमैन से सम्पर्क कर भुगतान प्राप्त कर लें।
बैठक में उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान भारत एवं राज्य सरकार द्वारा मजदूर, गरीब तथा किसानों को आर्थिक सहायता, पेंशन लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि खातों में भेजी गयी है। इसका भुगतान अब वे घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि गाॅव में स्थित एक पोस्ट आफिस के अन्तर्गत कई गाॅव आते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक गाॅव का तिथिवार रोस्टर निर्धारित कर दें। उस दिन पोस्टमैन इस गाॅव में पहुॅचकर लोंगों की उनकी धनराशि का भुगतान करेंगे।
अधीक्षक डाकघर पारसनाथ ने बताया कि डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत किसी भी जगह किसी भी बैंक खाते से धनराशि का भुगतान क्षेत्रीय डाकघर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि पिछले 11 दिनों में 408 खाताधारको ने रू0 6.78 लाख भुगतान प्राप्त किया है। रविवार को अवकाश के दिन 27 खाताधारको ने रू0 61 हजार लिया है।
उन्होने लोगों से अपील किया है कि आधार इनेविल्ड पेमेन्ट सिस्टम का उपयोग करते हुए अपने गाॅव मंे ही भुगतान प्राप्त करे। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क, तौलिया, गमछा का प्रयोग अवश्य करें।
किसी प्रकार की समस्या होने पर सहायक डाक अधीक्षक सुरेन्द्र चैधरी मो0 नं0-9721868066, वीके मौर्या, मो0 नं0-8707663052 तथा उप मण्डीय निरीक्षक आलोक चैधरी मो0 नं0-8948092039 सम्पर्क कर सकते है।
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज पटेल, आशाराम वर्मा, डाकअधीक्षक पारसनाथ, सहायक डाक अधीक्षक सुरेन्द्र चैधरी एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form