मजदूरों के 405 परिवारों के लिए राशन सामग्री सौपा
जौनपुर,। जनपद में गरीब महिलाओ एवं बच्चो के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु कार्य करने वाली संस्था जन विकास संस्थान, नौपेडवा, जौनपुर द्वारा कासा, लखनऊ के आर्थिक सहयोग से बैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन से प्रभावित विभिन्न राज्यो विहार, झारखंड से आए ईट भट्ठों पर फंसे प्रवासी मजदूरों एवं महिला सफाई कामगारों के 405 परिवारों को निःशुल्क राहत सामग्री सूखा राशन आटा चावल, दाल, मसाला, नमक, बिस्कुट, सरसो तेल, साबुन के अलावा महिलाओ एवं किशोरियों के समस्यायों को देखते हुए सैनिटरी पैड का वितरण शुरू किया गया जन विकास संस्थान के निदेशक राजमणि ने बताया की लॉक डाउन से प्रभावित बख्शा ब्लॉक के चिन्हित 365 प्रवासी मजदूरों को एवं मछली शहर में नगरीय क्षेत्र में चिन्हित 40 सफाई कामगार महिलाओ को वितरण राशन एवं स्वच्छता किट निशुल्क रूप से वितरित किया जाएगा । इसके पूर्व जन विकास संस्थान द्वारा 2 चरणों में 421 मुसहर परिवारों को एक माह का राशन एवं दैनिक जरूरत की बस्तुओ का निशुल्क वितरण किया जा चुका है जन विकास संस्थान का प्रयास है आस पास के गांवों में कोई भी वंचित समुदाय गरीब व असहाय भूखा ना सोए आपने सभी से अपील किया की लॉक डाउन के नियमो का पालन करे स्वच्छता का ध्यान रखे हम सभी को मिलकर ावतवदं को हराना है ।जन विकास संस्थान के सामग्री वितरण वैन का शुभारंभ आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिला अपर मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व), राम प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ,उप जिलाधिकारी, सदर नीतीश कुमार सिंह, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस मौके पर अजय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जौनपुर, संजय उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष , बाल कल्याण समिति, परियोजना समन्वयक महाजन अली, बंसीलाल, कंचन भारती, शिव प्रकाश उपस्तिथि रहे जन विकास संस्थान के निदेशक राजमणि ने सबका आभार व्यक्त किया।
405 मजदूरों को दिया राशन किट
addComments
Post a Comment