पटवा ट्रष्ट का सकारात्मक सहयोग जारी

पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट गांव- गांव जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है खाद्यान्न सामग्री
हमें उन मजदूरों की भी चिन्ता है जिनके पास महानगरों में घर ही नहीं- दयाशंकर पटवा
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जीत लेंगे कोरोना से जंग
बस्ती । दयाशंकर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से  लॉक डाउन के दौरान परेशान जरूरत मंद परिवारों में खाद्यान्न किट का वितरण  लगातार जारी है। शुक्रवार को बभनान क्षेत्र, परसा, मुसहा के साथ ही पतिला और गौर क्षेत्र के अनेक गांवों के जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित किया गया।  
ट्रस्ट अध्यक्ष दयाशंकर पटवा ने बताया कि संकट के इस समय में बस्ती सदर और हर्रैया तहसील क्षेत्रों के साथ ही जनपद के अन्य जरूरतमंदों तक खाद्यान्न किट क्षेत्रवार उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है। उन्होने बताया कि कोरोना जैसे महामारी ने जैसे जीवन को रोक सा दिया है किन्तु इस कठिन समय में दयाशंकर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जितना संभव हो सकेगा लॉक डाउन जारी रहने तक सहयोग का सिलसिला जारी रहेगा।
 दयाशंकर पटवा ने कहा कि कोरोना संकट काल में उनका परिवार देश, समाज के साथ है। जितना संभव हो सकेगा प्रयास जारी रहेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना से निपटने में जो एकजुटता दिखाया है उसी का परिणाम है कि आज भारत बड़े संकट से मुक्ति की ओर है और इस महामारी को तीसरे स्टेज में नहीं जाने दिया गया। कहा कि निश्चित रूप से भारत जैसे विशाल देश में लॉक डाउन के बाद बड़ी मुश्किलें आयी है। अनेक मजदूरों, श्रमिकों के पास तो महानगरों में घर ही नसीब नही है। इसके बावजूद जिस प्रकार से भारत के सम्पन्न लोगांे ने गरीबों की मदद जारी रखा है, केन्द्र और राज्य सरकारों ने तत्काल प्रभाव से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया दुनियां इसकी प्रशंसा कर रही है। उन्होने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबल नेतृत्व में भारत कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगा।
खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से श्रीराम चौधरी, संजय तिवारी,  रामबरन शर्मा, डी.के. यादव, झिन्नू यादव, आलोक पटवा, कन्हैया लाल, श्यामलाल यादव, धर्मराज यादव, चन्द्रभान मुंशी आदि सहयोग कर रहे हैं।  


Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image