आधी रात में बरेली की बाजार में आखि़र ड्रोन उड़ाने की हिम्मत कौन कर रहा?

 रात के अंधेरों में आखिर बरेली की आसमान में कौन उड़ा रहा द्रोण! 

ग्रामीणों में असमंजस, 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


 बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में मंगलवार रात एक साथ कई ड्रोन उड़ते देखे जाने का दावा किया गया है। इसको लेकर लोगों में कौतूहल है कि आखिर ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है? सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें आसमान में कोई वस्तु उड़ती दिख रही है। अंधेरे में सिर्फ उसकी लाइट दिख रही है। दोका सामना वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव सुंदरी, नरहरपुर, राजघाट बिजामऊ, हरहरपुर, बड़ेपुरा, परेवा समेत कई गांव में 15 दिन से रात में ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें लाल नीली लाइट जलती दिखती है। लोगों ने इस संबंध में कई बार सोशल साइटों पर माध्यम से लोगों को अवगत कराया। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हुईं, लेकिन पुलिस ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। 


हाफिजगंज के सुरेंद्र सागर, शरीफ खान, रामप्रकाश सागर, प्रमोद, नानक चंद आदि ने दावा किया है कि उन्होंने नवदिया गांव की तरफ एक साथ सात से आठ ड्रोन को उड़ते देखा। उनमें लाइट जल रही थी। यह देख उन लोगों ने खोजबीन भी की लेकिन पता नहीं चला कि किसने ड्रोन उड़ाए। लोगों का कहना कि आखिर यह ड्रोन कौन उड़ा रहा है और उसका मकसद क्या है। इसे लेकर गांव-गांव में चर्चा आम हो गई है। इस संदर्भ में हाफिजगंज के थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत लेकर आयेगा तो जांच कराई जाएगी कि आखिर कौन ड्रोन उड़ा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form