गुटका बेचेंगे पर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे

 कौटिल्य उवाच 

वत्सला तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारतीय सशस्त्रबलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाक और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था. जहां पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर फख्र महसूस कर रहा है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. वहीं दिग्गज सिंगर अभिजीत सावंत ने एक इंटरव्यू में बिना नाम लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों पर निशाना साधा और कहा कि ये पान मसाला बेचेंगे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे.

पाकिस्तान के कलाकार हमसे ज्यादा नेशनलिस्ट हैं

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्ज ने कहा, “ पाकिस्तान के आर्टिस्ट ज्यादा नेशनलिस्ट हैं हमारे से ज्यादा. वो आज भी हमारे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हमने बनाया उनको. हमने उनको पैसे दिए. हमने उनको नाम दिया शहरत और उनको सिर्फ लोकल लोग पहचानते हैं. वर्ल्ड वाइड पहचानते हैं हमारे लिएय वो लोग हमारे खिलाफ बात कर रहे हैं. क्योंकि वो उनकी फितरत में है.

पाकिस्तान के खिलाफ बात नहीं करेंगे पान मसाला बेचने वाले सितारे

अभिजीत ने आगे बॉलीवुड सितारों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यहां पर चुप्पी है. और हम क्या कर रहे हैं? हम भी अपने ही खिलाफ बात कर रहे हैं. या तो बात कर रहे हैं या बात कर ही नहीं रहे हैं. चुप्पी साधी भी गई. गुटखा बेचेंगे. पुड़िया बेचेंगे लेकिन यूं नहीं करेंगे- पाकिस्तान हम तुमको बर्बाद करेंगे, कभी निकलेगा नहीं निकलेगा ही नहीं उनके मुंह से.

एक्टर्स की यंग जनरेशन को पाकिस्तान के फॉलोअर्स की ज्यादा चिंता

अभिजीत ने आगे कहा, “पाकिस्तान शब्द मुंह से निकलेगा नहीं. एक्टर्स या एक्ट्रेसेस की यंग जनरेशन है फिल्म इंडस्ट्री में वो शायद इस बात को लेकर भी ज्यादा कंसर्न रहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में उनको लगता है उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form