लखनऊ,
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में अपने गांव में भतीजी के शादी समारोह में सादगी से भाग लेकर बेटी और दामाद को शुभाशीष दिया.विदाई के भावुक पल में वे स्वयं भाव व्हील होगये.दामाद के कंधे पर हाथ रख उन्होंने कहा कितना सौभाग्य शाली दामाद है.योगी ने गांव भी घूमा,परिजनों से भेंट भी किया .
ज्ञातव्य है योगी का दामाद गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक अभियंता के दायित्व पर कार्य रत है.
फोटो स्रोत, सोशल मीडिया