शेख हसीना का बांग्लादेश में तख्ता पलट,चीन और जॉर्ज सोरेस अपने मकसद में सफल हुए

 चीन और जॉर्ज सोरेस अपने मकसद में सफल हुए

बांलादेश

भारत में लीं शरण 

बांग्लादेश में फिर से वही इतिहास दोहराया गया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हेलीकॉप्टर में बैठकर भारत के लिए रवाना हो गई

प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय पर विरोधियों ने कब्जा कर लिया

और अब जाकर खुलासा हुआ कि यह पूरी साजिश बांग्लादेश आर्मी चीफ वकार उज्ज जमान ने सत्ता पर काबिज होने के लिए रची थी

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास और सरकारी कार्यालय पर कट्टरपंथी विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ गई

पता चल रहा है कि शेख हसीना एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर रही थी

तभी उनको मैसेज मिला कि सेना उनकी हत्या की साजिश कर रही है

और वह अभिलंब भारत भाग आई

अगर 5 मिनट की देरी हो जाती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती

यह सबक है कि जब आप हिंसा को विरोध प्रदर्शन को शुरुआत में ही सख्ती करके नहीं दबा देते हैं

काश शेख हसीना शुरू में ही हिंसा को सख्ती से दबा दी होती तो आज ये हालत नहीं होती

लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना यह समझ ही नहीं पाई इस हिंसा का असली मास्टरमाइंड तो बांग्लादेश की सेना का प्रमुख जनरल वकार उज्ज जमान है

जी हां अब जाकर खुलासा हुआ कि बांग्लादेश में तख्ता पलट की पूरी साजिश आरक्षण की आड़ में सेना प्रमुख वकार उज्ज जमान ने रची थी

बांग्लादेश की हालत अब बदतर हो चुकी है

सबसे बड़ा नुकसान बांग्लादेश के हिंदुओं को उठाना पड़ रहा है

क्योंकि बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुस्लिम इसी हिंसा की आड़ लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम कर रहे हैं

जनवरी 2024 में चुनाव (कुल 300 सीटें)

-शेख हसीना जीतीं : 224

-मुख्य विपक्ष जीता: 11

-निर्दलीय जीते : 62

शेख हसीना को आज इस्तीफा देना पड़ा और बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने नई सरकार के कार्यभार संभालने की घोषणा की.

लोकतंत्र की असली हत्या!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form