काँग्रेस के कफ़न में एक और कील ठोक दी सोनिया गाँधी ने। इसीलिए काँग्रेस शनै शनै अपने अन्त की ओर अग्रसर है।
"सोनिया गांधी ने सदन से वॉकआउट कर दिया क्यो कि अमित शाह ने आतंकियों को धन देने वाले ओर जेहादी साहित्य उपलब्ध करवाने वालो को भी आतंकी मानने वाला बिल पास किया।
जब वोटिंग की बारी आई तो सोनिया सहित पूरी काँग्रेस ने सदन का बहिष्कार कर दिया कि ये बिल गलत है।
मुझे समझ नही आता सोनिया को आतंकियों को आर्थिक मदद करने वाले ओर जेहादी साहित्य से आतंकी बनाने वाले लोगो से क्या सहानुभूति है जो सोनिया कोंग्रेस ने वोट करने की बजाय सदन का बहिष्कार कर दिया।
देश का विपक्ष अपनी सरकार की बजाय आतंकियों के साथ खड़ा रहेगा इससे बड़ा दुर्भाग्य ओर क्या होगा इस देश का,,,पर में अभिनन्दन करता हूँ बीजेपी और शाह मोदी का जो आतंकियों को जड़ से खोदने के लिए कठोर कानून लाए हैं।"
अगर हम अभी भी जातिवाद, क्षेत्रवाद, पार्टीवाद या अन्य किसी वाद से ग्रस्त हैं तो आज हम सब के लिये आत्मावलोकन का विषय है।
हिन्दुओं पहचानो काँग्रेस को ये वो ही काँग्रेस है जो हिन्दुओं के विरुद्ध बिल ला रही थी, और जब बीजेपी आतँकवादियों के विरुद्ध बिल लाई तो काँग्रेस ने वाकआउट कर दिया