बस्ती में ड्यूटी के दौरान मतदान अधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय की हृदयाघात से मौत

 बस्ती


भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में संपन्न 25 में के चुनाव में 61 बस्ती लोकसभा में 311महादेवा विधान सभा के पार्टी संख्या 2092 बूथ मधवापुर मतदान अधिकारी प्रथमश्री सुरेंद्र उपाध्याय 44 वर्ष की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है .चुनाव ड्यूटी संपन्न करने के बाद सारे कागजात जमा कर घर के लिए रवाना ही होने वाले थे कि उनको हृदय घाट हो गया.

बताते हैं कि ड्यूटी के समय भी उनके हार्ट में कुछ दर्द हुआ था, उन्होंने दर्द की शिकायत की थी, लेकिन दवा आदि इसे किसी तरह से काम चल गया .लेकिन सायं 7:00 बजे कल गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया .एंबुलेंस से पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनके उपचारआदि की पूरी चिंता की .आवश्यक जांच की लेकिन 11 बजे रात्रि में उन्होंने प्राण त्याग दिए .वे चुनाव ड्यूटी पर काम कर रहे थे. बताते है उपाध्याय की पत्नी का कोरोना कल में देहांत हो गया था .उपाध्याय के आश्रित चार बच्चे जिसमें एक पुत्री 17 साल और तीन अल्प वयस्क पुत्र है .


प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष शिक्षक नेता उदय शंकर शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी बस्ती और भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि श्री उपाध्याय को अनुमन्य क्षतिपूर्ति जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए .जिससे उनके परिवार हुए वज्रपात से कुछ राहत मिल सके .

इस अवसर पर अनेक शिक्षक नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मांग की कि जो भी राशि भारत निर्वाचन आयोग और बेसिक शिक्षा अधिकारी विभाग की ओर से हो तुरंत दिया जाए. उनके मृत्यु का समाचार के बाद श्री उदय शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में न्याय मार्ग पर स्थित उनके कैंप कार्यालय पर एक शोक संवेदना बैठक संपन्न हुई जिसमें उनका शिक्षा व राष्ट्र कार्य के प्रति समर्पित कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान योद्धा बताया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form