यूपी: बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले ने तीन लोगों को रौंदा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल
यूपी के कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले की गाड़ी से हादसा हुआ है। करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बच्चे काफिले की कार के चपेट में आ गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हो गया है।चित्र सौजन्य ई टी वी
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण शरण सिंह के काफिले की कार से बड़ा हादसा हुआ है। फॉर्च्यूनर कार ने 3 लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है।
भीषण हादसा कर्नलगंज थानाक्षेत्र के हुजूरपुर-बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
Tags
असावधानी