क्यों जरूरी है मोदी, ? देश का अप्रतिम राजनेता ,देन्यम न पलायनम्,,राजेंद्र नाथ तिवारी

 


मैं नरेन्द्र मोदी का ध्रुव प्रसंशक हूं, समर्थक इसलिए नही कह सकता क्योंकि हमारा और मोदी का विचार परिवार एकही है.उन्हें प्रधान मंत्री देखना ही हमारा राष्ट्र धर्म है ..प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रशंसक होने और उनकी


राजनीतिक शक्ति और इच्छा के अतिरिक्त उनका पक्ष लेने के कई कारण हैं। मोदी

मोदी कभी भी फटे-पुराने कपड़ों,बिखरे बालों या गन्दी स्थिति में नहीं दिखेंते, विक्षिप्त तो बिलकुल नंही.उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत प्रभावशाली है। चाल आत्म विश्वास भरी है।

न देन्यम न पलायनम् 

भगवा वस्त्र में एक साधु , परम हंस लगते हैं,सैन्य पोशाक में सैनिक दिखते हैं,साधारण कपड़ों में भी एक दिव्य शक्ति लगते हैं।देशभक्ति उनकी सांस है और अनुशासन उनका ब्लड ग्रुप है।

भले ही  दुनिया के किसी भी महान हस्ती के साथ खड़े हों,पर उनकी प्रतिभा मोदी के सम्मुख मुट्ठीभर लगती है। अन्य प्रतिभाएँ भी बौनी लगती हैं।हमने अतीत में ऐसा कोई नेता नहीं देखा जिसने चुनाव से पहले इतने असंभव वादों को पूरा किया हो।

देश के शीर्ष नेता होते हुए भी वो अपने परिवार पर कोई विशेष उपकार नहीं करते। उनके भाई-बहन उनके आसपास कभी नहीं देखे जाते। कभी भी एक छुट्टी तक नहीं लेते।

कभी रोगग्रस्त  मोह ग्रस्त भी नहीं ..वे जानते हैं-कितना कहना है,कब चुप रहना है और कैसे दूसरे व्यक्ति को चुप करना है।नादयन्यम न प्लायंम.उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अद्भुत है।

उनका उदबोधन तेज और अद्वितीय होता है। अभिव्यक्ति के लिए भाषा का प्रवाह बहुत अच्छा है। वे एक निष्णात विद्वान कवि भी हैं।

 विरोधियों के धोखे या चुनौतियों से कभी नहीं डरते। विरोधियों या आरोपी की बकवास पर प्रतिक्रिया देने में समय व्यर्थ नहीं करते,बल्कि कूटनीति के साथ अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहते हैं।

 सिर्फ सही निर्णय बल्कि उसकी सतर्कता और समर्पण पर भी सर्वाधिक ध्यान देते हैं.उनका व्यक्तित्व हिंदू संस्कृति का एक पवित्र प्रतीक प्रतीत है।

उनकी आँखों में चारित्रिक चमक इतनी शक्तिशाली है कि वो किसी को भी सम्मोहित कर सकता है।उनको कोई लोभ,कोई डर नहीं एवं स्वार्थ भी मायने नहीं रखता है।

अंतिम रूप से 70 वर्ष साल से ऊपर की आयु में भी  प्रतिदिन 15 से 20 घंटे काम करते हैं,फिर भी हमने उन्हें कभी जम्हाई लेते नहीं देखा! मोदी राष्ट्र के शिखर पुरुष बन चुके हैं

मोदी की सम्मोहक क्षमता अद्वितीय है. सूडान के 5000 भारतीय नागरिक भी एक ही रात में मोदी के अंध भक्त बन गए है। सूडान में गृह युद्ध ऑपरेशन कावेरी चल रहा है सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं लेकिन लगभग 5000 भारतीय लोग सूडान से सुरक्षित जब तक भारत नहीं पहुंच जाते तब तक के लिए 72 घंटे तक यह गृह युद्ध भी रोक दिया गया है .इसी तरह हमने रूस और यूक्रेन का युद्ध भी 72 घंटे रुका हुआ देखा था। यह विदेशी ताकतवर मूर्ख लोग भी मोदी के अंध भक्त क्यों बन रहे हैं। पाकिस्तानी भी तिरंगा लेकर यूक्रेन से सुरक्षित निकलने की गारंटी देता है.

मोदी की कोई कितनी परीक्षा लेगा? करोना महामारी ही वैश्विक रिकार्ड के लिए पर्याप्त है.

अब तो अमेरिका, रूस,चीन,सऊदी, यूक्रेन,ब्रिटेन  इजराइल ,जापान

आष्ट्रेलिया सहित अनेक देश हे जो कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है,आत्म विश्वास ,विकास,निर्माण,सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण सीमाओं की सुरक्षा की गारंटी मोदी ही देसकते हैं.
राजेंद्र

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form