विकसित भारत संकल्प यात्रा में क्रेडिट कार्ड का लाभ ले किसान

 


बस्ती 11 दिसम्बर 2023 
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थी कृषको को किसान केडिट कार्ड बनाने हेतु शासन स्तर से निर्देश प्राप्त है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम स्तरीय बैठक ग्रामवार/ तिथिवार निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया है कि वहाँ पर कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल एवं विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित मिलेगें।
         उन्होने प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एवं समस्त जिला समन्वयक को निर्देशित किया है कि अपने समस्त ग्रामो के सम्बन्धित बैंक के सहयोगी बैंक सखी एवं फील्ड अधिकारी को निर्धारित तिथि में भेजने की व्यवस्था  करे तथा जिन कृषको का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है तथा किसान क्रेडिट बनवाने के इच्छुक कृषको का फार्म भरवाकर एवं आवश्यक अभिलेख मौके पर लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form