पाकिस्तान से रियाजददीन (गाजियाबाद)के खाते में आए सत्तर लाख, एटीएस ने किया गिरफ्तार

 


लखनऊ

गाजियाबाद से रविवार को यूपी एटीएस ने एक वेल्डिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। युवक रियाजुद्दीन के बैंक अकाउंट में पाकिस्तान से 70 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
UP ATS ने भोजपुर के कस्बा फरीदनगर में रविवार की रात एक वेल्डिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रियाजुद्दीन वेल्डिंग का काम करता है। एटीएस को सूचना मिली थी कि उसके खाते में पिछले एक महीने में पाकिस्तान से 70 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए है।बिहार के इजहारुल के मोबाइल नंबर से लिंक है खाता
रियाजुद्दीन का खाता बिहार के पश्चिमी चंपारण के निवासी इजहारुल के मोबाइल नंबर से लिंक था। इजहारुल ही रियाजुद्दीन के खाते को ऑपरेट कर रहा था। आपको बता दें कि उसके तार उत्तर प्रदेश में हाल में ही पकड़े गए सात आतंकियों से जुड़े होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की गिरफ्तारी के मामले में चल रही तफ्तीश के दौरान ही एटीएस को इसकी जानकारी मिली।
1 लाख रुपए के किराए पर दिया था खाता
पकड़े गए युवक रियाजुद्दीन ने अपने बैंक अकाउंट को इजहारुल को किराये पर दे रखा था। उसे एक महीने का किराया 1 लाख रुपये मिल रहा था। एटीएस की टीम उसे नोएडा ले गई है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि एक-एक कड़ी जोड़कर एटीएस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी ऐसे मामलों को खुलासा हो चुका है। पाकिस्तान से इस तरह खाते में रकम भेजकर आतंकियों की मदद और स्लीपर सेल तैयार किए जाते हैं। हालांकि अभी इस मामले की जांच चल रही है और सच्चाई आना बाकी है। वहीं एटीएस ने रिजायुद्दीन के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों की डिटेल भी जुटाई जारही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form