बस्ती,कौटिल्य वार्ता
संपूर्ण उत्तर भारत भूकंप के आक्रामक तेवर से दहल उठा. दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण उत्तर भारत में कहीं हल्के तो कहीं तेज भूकंप के हलचल महसूस किए गए .राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का समय दोपहर 2:53 के आसपास रहा रिक्टर स्केल पर इसकी भयानकता 6.2 मापी गई .भूकंप का केंद्र नेपाल रहा जिसकी गहराई पृथ्वी तल से 5 किलोमीटर रही फिलहाल नेपाल सहित उत्तर भारत में कहीं भी जान माल की कोई नुकसान की खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर भारत उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के हलचल महसूस किए गए बताते हैं कि नेपाल में दो बार भूकंप आया पहला झटका 2:25 पर जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई दूसरा झटका 253 पर जिसकी तीव्रता 6.2 रही उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप रहा लखनऊ कानपुर आगरा नोएडा मेरठ मुरादाबाद गोरखपुर गाजियाबाद अयोध्या बस्ती आज में भूकंप के झटके महसूस किए गए फिलहाल जान माल के कोई नुकसान की जानकारी अधिकृत रूप से नहीं प्राप्त है
दिल्ली से प्राप्त सूचना के अनुसार भूमि जिला मकान में लोगों के पंख और टेलीविजन सेट करने लगे ऑफिस में भी लोग दयाकरण होकर बाहर निकल आए 6.02 रिएक्टर पर बताते हैं कि वहां भूकंप की आक्रामकता रही बस्ती में भूकंप की गति सामान्य रही.
addComments
Post a Comment