गोली लगने से गंभीर रूस्तम ने दम तोड़ा
जौनपुर। कोटिल्य वार्ता जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में सोये हालत में गोली मारने गम्भीर रूप से घायल रुस्तम की रविवार की रात्रि लखनऊ स्तिथ मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए भारी पुलिस तैनात कर दी गई । शव को शाहगंज में सुपुर्द-ए खाक किया जाएगा । पुलिस सतर्कता बरत रही है । ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को 45 वर्षीय अबूजर उर्फ रुस्तम को तीन की सँख्या में आये बदमाशों ने उस वक्त गोलीमार दिया जब वह प्रातः अपने मत्स्य पालन केन्द्र में बने एक कमरे से बाहर निकल रहा था तीन गोली पेट और हाथ मे लगी थी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी थी लेकिन स्तिथि में सुधार न होने की वजह से मेदांता अस्पताल लखनऊ भर्ती कराया ।
मृतक ने अपने बयान में गांव के प्रधान प्रतिनिधि अफरोज उर्फ बबलू को घटना का जिम्मेदार बताया था । मृतक के भाई जावेद ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था । रुस्तम ने प्रधान के कार्यों की पोर्टल पर शिकायत की थी जिससे मामला हत्या तक पहुँच गया। रुस्तम की हत्या के मुख्य साजिश कर्ता को चैथे दिन भी पुलिस पकड़ नही सकी । तीन नामजद आरोपितों में से मात्र एक आरोपी मो आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन को मानीकला हॉल्ट से गिरफ्तार किया है ।