*अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप* 👉जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसडीला में अनुकम्पा नियुक्ति का मामला

 *अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप*


👉जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसडीला में अनुकम्पा नियुक्ति का मामला


👉एडी बेसिक, बीएसए संतकबीरनगर व पटल सहायकों की शिकायत कर  जांच की मा

बस्ती/संत कबीर नगर। 

सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर व उनके पटल सहायकों पर अनुचर पद पर अनुकंपा नियुक्ति के नाम रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत संतकबीरनगर के केसारी महसी निवासी मोहम्मद अमन पुत्र स्वर्गीय सुहेल अहमद ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, मंडलायुक्त, संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिलाधिकारी  संतकबीरनगर से पंजीकृत डाक से की है।

                  अधिकारियों की प्रताड़ना से आजिज मोहम्मद अमन ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरे पिता जनता पूमावि बसडीला, जनपद- संतकबीरनगर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु 3 जनवरी 2022 को हार्टअटैक से हो गयी है। माँ को भी फालिज मार दिया है, जो नौकरी करने के योग्य नही है। माँ व अन्य भाईयों की लिखित सहमति से प्रार्थी ने अपनी योग्यानुसार अनुचर पद अनुकम्पा नियुक्ति हेतु एक वर्ष पूर्व पत्रावली पूर्ण कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर के यहाँ रिसिव करा दिया था। समय-समय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर व पटल विजय कुमार से सम्पर्क करता रहा, किन्तु आज तक हमारी पत्रावली का निस्तारण नहीं किया गया है।

                     मामले की पैरवी करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास जब भी जाता हूँ तो वे कहते है कि पटल सहायक विजय कुमार से मिल लो, तुम्हारा काम हो जायेगा। उनके कहने पर जब पटल सहायक विजय कुमार से मिला तो उन्होंने कहा कि तीन लाख रूपया दे दो, तुम्हारी पत्रावली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल को भेज दूगां। हमने कहा कि हम बहुत गरीब है, माँ को फालिज मार दिया है, दवाई कराकर परेशान है, इतना रुपया नही दे सकते है वे मुझे पिछले एक वर्ष से दौड़ा रहे है आज कहे कि तुम्हारी पत्रावली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल को भेज दिया हूँ। तुम वही पर चले जाओं ।

                 हम उनके कहने पर जिला प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में प्राचार्य के पद पर तैनात व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे संजय कुमार शुक्ला व उनके पटल सहायक मिथिलेश श्रीवास्तव से मिले। उन्होंने कहा कि आपकी पत्रावली मेरे पास नही आई है. खाली पत्र आया है। जब पत्रावली मेरे पास आयेगी तभी विचार होगा। उन्होने मेरे सामने पटल सहायक  विजय कुमार को फोन करके पत्रावली भेजने को कहा तो उन्होने कहा कि हमने पत्र मेल से भेज दिया है।

               सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि जाओ मेरे पटल सहायक मिथिलेश श्रीवास्तव से बात कर लो काम हो जायेगा। हम उनसे मिलने उनके कमरे में गये तो उन्होंने भी तीन लाख रूपये की मांग किया और कहा कि साहब कह रहे है कि रूपये दे दो तुम्हारा काम हो जायेगा। हमने कहा कि साहब हम बहुत गरीब है, रूपया नही दे सकते है। तब उन्होने कहा कि जाओ इन्तजार करो बाद में देखा जायेगा। इसके बाद भी हम कई बार उक्त सभी लोगो से मिलकर नियुक्ति करने का अनुरोध कर चुके है, किन्तु हम गरीब व्यक्ति की कोई सुनवाई नही हो रही है। वे लोग बारबार हमे दौड़ा रहे .

*एडी बेसिक व बीएसए का व्यवहार हैरान करने वाला-संजय द्विवेदी*

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि मृत लिपिक सुहेल अहमद की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है। आश्रित पुत्र अनुकंपा नियुक्ति ना होने से परेशान होकर मेरे पास आए थे। हम उनकी सहायता के लिए एड़ी बेसिक, बीएसए  व उनके पटल सहायको से मिलकर सहयोग करने का अनुरोध किया था, किंतु उक्त सभी लोगों का व्यवहार हैरान कर देने वाला रहा है। हमने आयुक्त बस्ती, जिलाधिकारी संत कबीर नगर, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व महानिदेशक स्कूल स्कूल शिक्षा को प्रकरण से अवगत कराकर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है।


Comments