बस्ती के विजय कुमार द्विवेदी शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बने प्रदेश अध्यक्ष सबने नेता का किया स्वागत

 

बस्ती के लिए स्वागत,सम्मान की बात !

अयोध्या। 

शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश की प्रांतीय बैठक प्रेस क्लब अयोध्या में प्रदेश संयोजक आशादीन तिवारी की अध्यक्षता व कर्मचारी नेता अवधेश मिश्र के संचालन में हुई। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए भिन्न-भिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के संयोजक माननीय आशादीन तिवारी जी ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की, जिनमें से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर विजय कुमार द्विवेदी सिद्धार्थनगर, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल औरैया, योगेश मिश्र बस्ती, महेश कुमार शुक्ला उन्नाव, प्रदेश महासचिव अवधेश मिश्रा अयोध्या, सचिव दुर्गा प्रसाद दुबे बस्ती, बृजेश कुमार शुक्ल बहराइच, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया अयोध्या, सदस्य गोपीनाथ श्रीवास्तव , आलोक कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार द्विवेदी को अधिकृत किया कि वे एक माह के अंदर विधिवत कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएं। 

प्रदेश संयोजक श्री आशादीन तिवारी जी ने कर्मचारी संगठनों के संघर्ष एवं समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हैं हुए कहा कि आज सभी छोटे-छोटे संगठनों को एक बड़े मंच पर आकर संघर्ष करने की आवश्यकता है अन्यथा की स्थिति में हमारी आवाज को शासन-प्रशासन व विभाग दबाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। यदि हम संगठित नहीं हुए तो आने वाला समय काफी बुरा होगा। इस महासंघ में जूनियर हाईस्कूल, सहायता प्राप्त हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेजों (माध्यमिक विद्यालयों) के शिक्षणेत्तर कर्मचारी, सहायता प्राप्त वित्तविहीन महाविद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विश्वविद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी, तकनीकि संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारी, मेडिकल कॉलेजों के शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल होंगे। जूनियर, माध्यमिक, डिग्री, विश्वविद्यालय कर्मचारी के मध्य काम करने वाले सभी संगठनों को महासंघ की संबद्धता प्रदान की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी जी ने कहा कि सभी छोटे-छोटे संगठनों को महासंघ को जोड़ने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और एक ही वर्ग के विभिन्न संगठनों का एक में विलय कराते हुए उनकी मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष विधिवत रखने का कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का वचन दिया और बताया कि आगामी माह में प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे जिसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा और नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जाएगा।
 प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला जी ने बताया कि कर्मचारी संगठनों के मध्य काम कर रहे छोटे-छोटे संगठनों को इस महासंघ से जुड़कर अपनी आवाज को जोरदार तरीके से शासन प्रशासन व विभाग के समक्ष रखने की जरूरत है नहीं तो किसी का भला होने वाला नहीं है। समय की मांग को देखते हुए हमें संगठित होना पड़ेगा। इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और मिष्ठान वितरण करके शुभकामनाएं व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form