सांप काटने से तरुण की मृत्यु

  सर्पदंश से युवक की मौत

जौनपुर। 
सरपतहां थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई।   बुधवार रात   उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू   पुत्र राम आसरे  बिजली न रहने से घर के बाहर सो रहा था,रात में बिजली आने पर वह घर के भीतर सोने चला गया, बिस्तर पर सोते हीं पहले से बैठे विषधर ने उसे डस लिया,जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक सांप ने उसे कई बार डस लिया।
सर्पदंश के बाद परिजन इलाज हेतु उसे सूरापुर ले गए,जहां इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ गई, परिवार वाले वहां से तत्काल इलाज हेतु उसे लेकर शाहगंज गये,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।   पप्पू दो पुत्रियों का पिता था और विदेश रहकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था,उसकी मौत से जहां पत्नी का सुहाग और परिवार का सहारा छिन गया वहीं दो बच्चियों के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form