गांधी जयंती सोल्लास मनाने का संकल्प

 


बस्ती, 13 सितम्बर 2023 

गांधी जयन्ती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जनपदवासियों से अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गांधी जयंती तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने कार्य एवं आचरण से जनपद की छवि बनाने में सहयोग करें तथा ऐसा कोई कार्य या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो और जनपद की छवि को प्रभावित करे।
उन्होंने कहा कि गांधी जयन्ती के दिन जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसमें पूर्ण सहभागिता करें, अपने परिसर को साफ-सुथरा रखें तथा गांधी जी के विचारों एवं सिद्धान्तों को पूरी सत्यनिष्ठा से अपनायें।
        बैठक का संचालन करते हुए एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी, फिट इंडिया रन तथा 8 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा,  गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेगा। प्रातः 9 बजे से शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। विभिन्न संस्थाओं में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे पैदल चाल का आयोजन, मलिन बस्तियों में सफाई कार्यक्रम, जिला कारागार में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 11 बजे टीबी अस्पताल में रोगियों में फल वितरण, अपरान्ह 1 बजे कुष्ठ आश्रम हथियागढ़ में फल वितरण तथा 4 बजे वृद्धाश्रम बनकटा में फल वितरण किया जायेगा।
           बैठक में विधायक दूधराम, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीएमओ डा0 आर0पी0 मिश्रा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image