उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला अधिकारियों के ट्रांसफर के क्रम में आज संत कबीर नगर के जिलाधिकारी प्रेम सिंह को हटाकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को संत कबीर नगर का नया जिलाधिकारी बनाया है.
पिछले वर्ष जिले के लंबे समय तक रही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मिर्जापुर और मिर्जापुर से फिर उन्हें बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है और बस्ती की जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है .श्रीमती प्रियंका निरंजन अपने कार्य को लेकर के काफी संवेदनशील और स्वस्थ परंपराओं के मानक के कारण जानी जीती है सहजताउनकी विशेष पूजी रही. संतकबर नगर में प्रेम रंजन सिंह कार्यभार संभालते ही विकास विकास के नए प्रतिमानों को स्थापित किया .
बखिरा झील को लेकर के काफी चर्चा रहे लेकिन मात्र पांच छह महीने में उन्हें हटाकर भदोही विकास प्राधिकरण का कार्यकाल बनायागया. संदीप कुमार को संत कबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया अब गोरखपुर के विकास राजकरण की उपाध्यक्ष पर तैनात श्री महेंद्र सिंह तोमर को संत कबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसी क्रम में प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में जिलाधिकारी को इधर से उधर किया गया है. लेकिन बस्ती की नवागत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल अपने कार्य और व्यवहार के कारण पारदर्शिता और उच्च कोटी के मान दडों के नाते जानी जाती हैं. बस्ती जनपद में सोमवार को अपना योगदान कर कर सकती है.
ज्ञातव्य है की नवागत जिला अधिकारी को नीति आयोग ने भी उनके कार्यों के नाते उनकी सराहना की है.
addComments
Post a Comment