बस्ती,उत्तर प्रदेश
सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ आज जिला सहकारी बैंक के सभापति राजेंद्र नाथ तिवारी नेतृत्व में शुरू हो गया। जिसमें बी पैक्स सहकारी सहकारी समितियों में सदस्यता अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलना है। सितंबर में सहकारिता विभाग सहकारिता माह मनाता है।
सरकार के आह्वान पर दीपक समितियां में सदस्यता अभियान और तेज हो गया। सरकार की महत्वपूर्ण योजना में बी पैक्स को स्वावलंबित एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान का श्री गणेश शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पांच कालिदास मार्ग लखनऊ से टेलीपैथी के माध्यम से आरंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने सहकारिता को समृद्धि का सोपान बताया। उन्होंने कहा की बिना सहकारिता के जीवन का कोई भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है ।सनातन परंपरा सहकारिता की ही देन है ।
सहकारी समितियां को अब केवल खाद बीज वितरण करना ही नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार की योजना में बदलाव के चलते बी पैक्स को अब पेट्रोल पंप, डीजल पंप, रसोई गैस ,अनाज भंडारण ,वह कॉमन सर्विस सेंटर, बिजली के बिल की वसूली, और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं भी संचालित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा की सहकारिता के माध्यम से ही अमूल्य मान्यताओं को पुनर्स्थापित किया जा सकता है ग्रामीण भारत को आर्थिक स्वावलंबन की ओर समृद्ध करने में सहकारिता क्षेत्र के विपक्ष समितियां रीढ साबित होगी। हर क्षेत्र की सारी सुविधाएं एक ही छतरी के नीचे उपलब्ध कराना ही सहकारिता है प्रदेश सरकार के मुखिया ने प्रत्येक व्यक्ति को दो शेयर मूल्य के साथ ₹21 प्रवेश शुल्क के साथ बी पैक्स की सदस्यता जन समाज को लेने का आवाहन किया। बताते चलें सहकारिता का यह अभियान सरकार के आवाहन पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।
जिसमें सभी सहकारी जन को सम्मिलित होना है। इसी क्रम में बस्ती में आज जिला पंचायत हाल में सदस्यता कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री हरीश द्विवेदी जिलाधिकारी आदरणीया श्रीमती प्रियंका निरंजन उपायुक्त एवं उपनिवंधक सहकारिता अशोक कुमार गुप्ता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक आशीष श्रीवास्तव क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामशंकर यादव उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा तथा जिले के तमाम समितियां के अध्यक्ष और सचिव लोग उपस्थित थे इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सचिव प्रेम प्रकाश गौतम एवं जिला सहकारी बैंक के सभापति राजेंद्र तिवारी ने बिपेक्स मुंडेरवा से 6 लोगों को सदस्यता दिलाते हुए सदस्यता सर्टिफिकेट वितरण कर सरकार के इस महत्व महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया