बस्ती22 अगस्त
पति-पत्नी के परस्पर विवाद की स्थिति यहां तक बढ़ गई की पत्नी ने नहर में कूद कर चलांग लगा ली. यह घटना थाना रुधौली के सिसवा गांव की एक महिला की है. रविवार की रात पारिवारिक कल से तंग आकर और नहर में कूद गई सोमवार को सुबह 12 घंटे बाद उसका शव बरामद हो सका.
पुलिस ने नहर में उतराआते हुए शव को स्थानियों की मदद से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .रात करीब 9:00 बजे देवरा ग्राम पंचायत की सिसवा निवासी रीता 35 वर्ष का परिवार में कुछ विवाद हो गया परिवार के लोगों का कहना कि पति महेंद्र गौतम से जान देने की बात कह कर घर से निकल गई. लोगों ने सोचा कि गुस्से में यही कहीं होगी . लेकिन उसने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी.
सोमवार को उसका शव लगभग 8:00 बजे घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर आगे हनुमानगंज के पास पानी में तैरता हुआ मिला .प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विभिन्न पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है
addComments
Post a Comment