पति से कहकर पत्नी गई जान देने,और आत्म हत्या भी कर ली.

 बस्ती22 अगस्त


पति-पत्नी के परस्पर विवाद की स्थिति यहां तक बढ़ गई की पत्नी ने नहर में कूद कर चलांग लगा ली. यह घटना थाना रुधौली के सिसवा गांव की एक महिला की है. रविवार की रात पारिवारिक कल से तंग आकर और नहर में कूद गई सोमवार को सुबह 12 घंटे बाद उसका शव बरामद हो सका.

 पुलिस ने नहर में उतराआते हुए शव को स्थानियों की मदद से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .रात करीब 9:00 बजे देवरा ग्राम पंचायत की सिसवा निवासी रीता 35 वर्ष का परिवार में कुछ विवाद हो गया परिवार के लोगों का कहना कि पति महेंद्र गौतम से जान देने की बात कह कर घर से निकल गई. लोगों ने सोचा कि गुस्से में यही कहीं होगी . लेकिन उसने नहर में कूद कर अपनी जान दे दी.

 सोमवार को उसका शव लगभग 8:00 बजे घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर आगे हनुमानगंज के पास पानी में तैरता हुआ मिला .प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विभिन्न पहलुओं पर इसकी जांच की जा रही है

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image