करंट लगने से प्लम्बर की मौत


जौनपुर
 केराकत में लीकेज पाइप की मरम्मत करने गए नगर पंचायत कार्यालय के प्लम्बर की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी 26 वर्षीय आशिक गौतम केराकत नगर पंचायत में प्लम्बर कर्मचारी था। शुक्रवार को  नगर के हनुमान मंदिर के पास पानी के पाइप का मरम्मत करने गया था। नंगे पांव वह मरम्मत में जुट गया। 
उसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। बात करते करते वह पास में स्थित एक लोहे की सीढी पर बैठ गया। लोहे की सीढ़ी में बिजली का करंट उतरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना नगर पंचायत कार्यालय पहुंची तो हड़कंप मच गया। कार्यालय के सभी कर्मचारी भाग कर मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशिक गौतम का विवाह नहीं हुआ था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक पांच भाइयों में चैथे नंबर का था।
Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image