सत्ता के भूखों ने देश का बटवारा जल्द बाजी में कर दिया

 गोरखपुर


इतिहास कभी भी न भूलने वाले चीज का नाम है , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  गत दिनों  एक  ट्वीट में कहा ,इतिहास वह भूलता है ,जो कायर होता है, उन्होंने कहा 14 अगस्त को ही मजहरी बंटवारे ने देश का दुखद बंटवारा कर दिया, जिसका दुष्परिणाम लाखों देशवासी जान देकर और अपने बंधुओं से बिछड़ कर आज भी विभाजन की विभीषिका झेल रहे हैं .उन्होंने कहा विभाजन अच्छा नहीं था. नेताओं ने सत्ता के लालच में देश का     जल्दबाजी में बंटवारा कर दिया.

Comments