मोबाइल छीनने का विरोध किया तो यात्री को ट्रेन से फेंका


  जौनपुर। जिले के शाहगंज   में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन   स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बोगी के गेट पर खड़े होकर बात कर रहे यात्री से उचक्कों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान यात्री के विरोध करने पर हाथापाई व मारपीट होने पर उचक्कों ने यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यात्री को काफी चोटें आई जिसे उपचार के लिए   चिकित्सालय भर्ती कराया गया। फर्रूखाबाद जनपद के जहानागंज गुलेरिया गांव निवासी कासिम 26 पुत्र सैफू बुधवार को रसड़ा से अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन सवार हुआ।
 रात में वह बोगी के गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था।   स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन पहुंची तो कासिम के पास दो उचक्के पहुंचे और उसकी मोबाइल छीनने लगे। इस दौरान हाथापाई व मारपीट होने पर उचक्कों ने उसकी मोबाइल छीन कर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिसमें यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form