बस्ती नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

बस्ती,19अगस्त

 नगर पालिका परिषद बस्ती के कर्मचारी संघ का चुनाव आज श्री वेद प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति  से प्रस्तावको एवं अनुमोदको के आधार पर पदाधिकारी का चयन किया गया .अध्यक्ष पद पर शुभम शेखर यादव, महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह ,संगठन मंत्री अजय कुमार तिवारी , उपा अध्यक्ष रविंद्र कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला ,मंत्री अश्विनी चौधरी एवं कार्यालय मंत्री के पद पर विशेष कुमार चौधरी का चयन किया गया बैठक में पदाधिकारी के दायित्व एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई नवगठित कार्यकारी को सर्वसम्मति से लोगों ने बधाई दिया और सब के प्रतिशत भाव और शुभकामनाएं व्यक्त की. नवगठित कार्य समिति ने अपने दायित्वों को लेकर नगरपालिका क्रमियो  के प्रति प्रतिबद्धता जताई

 नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन से अपने मांगों के संबंध में आगे की अच्छी कार्यवाही करने का विचार किया सभी लोगों ने नवगठित कार्य समिति को बताई दी है.

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image