सूदखोरों के आतंक से दम्पत्ति फांसी पर झूले
जौनपुर।जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में सूदखोरों के आतंक से आजिज आकर युवा दम्पत्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। समूह के ब्याज रुपया सूदखोरों को अदा न कर पाने से उनके प्रताड़ना से दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया गया है कि उक्त गांव निवासी 32 वर्षीय रमेश और उसकी 30 वर्षीया पत्नी मोनी की लाश मंगलवार को उनके घर में फांसी पर लटकते देख कर पूरे गांव में यह बात फैल गई है।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। बताते हैं कि रमेश की पत्नी मोनी समूह के नाम पर चल रहे ब्याज के धंधे को चला रहे लोगों के जाल में फंस गई। एक.एक कर उसने पांच बार ब्याज पर रुपया ले लिया। समूह के नाम पर सूद ब्याज का धंधा करने वाले उसके दरवाजे पर बार.बार आते और जाते रहे और उसे रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे।
मंगलवार दिन के लगभग 10 बजे जब दोनों पति पत्नी की लाश एक ही साड़ी में लटकी हुई देखी गई तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद में समूह के नाम पर बड़े पैमाने पर बड़ा गिरोह सक्रिय होकर व्यास जी रुपया धड़ल्ले से चला रहा है।