पूर्व मंडल अध्यक्ष रूधौली भाजपा श्री हरीराम सिंह का निधन

 बस्ती


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और भारतीय जनता पार्टी बस्ती में रुधौली मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री हरी राम सिंह जी का आज 86 वर्ष की अवस्था में उनका देहावसान हो गया .श्रीसिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे. राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के सदस्य के नाते उन्होंने संपूर्ण जनपद में आंदोलन को आयाम दिया. बस्ती रुधौली मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत और निरंतर उनके कुशल क्षेम पूछने वाले श्री सिंह विचारधारा के स्तंभ के रूप में रुधौली क्षेत्र में काम करते थे. उनकी लंबी बीमारी के बाद आज देहावसान हो गया. एक भरा पूरा परिवार छोड़कर श्री हरी राम सिंह जी ने अनंत की यात्रा में प्रस्थान किया है .

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती भारतीय जनता पार्टी बस्ती सहित कौटिल्य का भारत परिवार श्री हरी राम सिंह के स्मरण में शोक व्यक्त करते हुए परम पिता श्री परमेश्वर से निवेदन करता है कि गत आत्मा को शांति मिले.

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image