पूर्व सांसद स्मृति शेष कल्पनाथ सोनकर को पूर्व विधायक रवि सोनकर व परिजनो ने दी श्रद्धांजलि वृक्षारोपण भी किया

 


बस्ती, 23 अगस्त 2023। 

 बस्ती के पूर्व सांसद स्व० कल्पनाथ सोनकर की 13वी पुण्यतिथि पर बनकटा स्थित वृद्धाश्रम में वस्त्र एवं फल का हुआ वितरण। आपको बताते चलें कि जनपद के लोकप्रिय सांसद में शुमार स्व. कल्पनाथ सोनकर जनपद में गरीबों एवं मजलूमो के मसीहा के तौर पर जाने जाते हैं। आज उन्ही के सुपुत्र पूर्व विधायक रवि सोनकर द्वारा द्वारा सर्वप्रथम बनकटा वृद्वाश्रम में निराश्रित बुर्जुगों में वस्त्र व फल का वितरण किया गया तथा इसके बाद वृद्वाश्रम परिसर में कई प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में दक्षिण दरवाजा स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सभी वर्गाे के लोग शामिल हुए और स्व० कल्पनाथ सोनकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक रवि सोनकर ने कहा कि वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर मनोज सोनकर, विनोद सोनकर, गोपाल मद्धेशिया, श्रवण सिंह, रवि चन्द्र पांडे, श्रुति कुमार अग्रहरी, विक्रमा सिंह चौधरी, मनीष त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश चौधरी, मनोज पासवान, शाश्वत पांडे, बाबूराम चौधरी, हरिपाल निषाद, अनिल मौर्य, अमित गुप्ता ,शशि गौड़, अश्वनी मौर्या, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments