सरकार की रैंकिग में पास _फेल कलेक्टर ,अयोध्या कलक्टर का काम सबसे खराब ,बलरामपुर सहित बारह के काम उम्मदा!

 लखनऊ
 उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक विशेष प्रकार की प्राइवेट रेकिग व्यवस्था जारी की है ,इसके तहत उत्तर प्रदेश के 12 जिला अधिकारियों को प्रथम श्रेणी का काम करने का रैंकिंग दी गई है .
बलरामपुर के जिला अधिकारी का कार्य नंबर 1 पर है उन्हें टॉप 12 में स्थान दिया गया है वही 75 जिलों में इसके मूल्यांकन में अयोध्या के जिला अधिकारी का कार्य सबसे निचले पायदान पर आया है .बलरामपुर समय 12 जिलों के डीएम अच्छा काम कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में उन्हें टॉप 12 में स्थान रखा गया है वही 75 जिलों के इस मूल्यांकन में अयोध्या के डीएम सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं .
रामपुर के डीएम 73 और 74 अंक प्राप्त किए हैं इस रैंकिंग में सहकारिता विभाग क्रमांक एक पर आया है .वही नियोजन विभाग सबसे निचले पायदान पर है. प्रदेश सरकार हर माह सभी जिला अधिकारियों के कामकाज के आधार पर रैंकिंग देती है इसमें जनता की समस्याओं के समाधान का स्तर और विकास कार्यों की प्रगति समेत तमाम बिंदु शामिल होते हैं कुल 130 अंकों के पूर्णाक में से नंबर दिए जाते हैं. जुलाई माह की रैंकिंग में 128 अंक प्राप्त हुए हैं जिसकी आधार पर उन्हें रैंकिंग क्रमांक एक दी गई है वहीं खीरी शाहजहांपुर बरेली बागपत फिरोजाबाद महोड़ा एटीएम 127  पाकर  आगे हैं. उनकी रैंक सातवीं है ,अयोध्या, रामपुर फर्रुखाबाद के डीएम क्रमशः 112 115 118 पर हैं. रैंक एक पाने वाले 6 जिलाधिकारी पीलीभीत ,सोनभद्र ,गौतम बुद्ध नगर, हमीरपुर, भदोही में बलरामपुर हैं रैंक 7 पाने वाले जिला अधिकारी खीरी ,शाहजहांपुर ,बरेली ,बागपत, फिरोजाबाद ,महोबा  है.
रैंक 13 पाने वाले नौ जिला अधिकारी रायबरेली, झांसी, मिर्जापुर, इटावा ,अलीगढ़, बहराइच कौशांबी ,मैनपुरी और मेरठ है.
 रैंक 22 पाने वाले आठ जिला अधिकारी चंदौली ,बदायूं, बलिया, गोंडा ,अंबेडकर नगर प्रयागराज ,उन्नाव और अमेठी,
 रैंक 30 पाने वाले जिलाधिकारी गाजियाबाद, प्रतापगढ़ ,बुलंदशहर, बस्ती ,मथुरा, मेरठ, सहारनपुर ,सीतापुर ,अमरोहा ,जौनपुर ,कासगंज, औरैया ,श्रावस्ती, बाराबंकी ,आजमगढ़ और हापुर. रैंक 46 पाने वाले 6 जिलाधिकारी में संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर ,चित्रकूट, महाराजगंज ,इटावा ,गाजीपुर है .
रैंक 52 पाने वालों में हाथरस ,हरदोई ,सिद्धार्थनगर, शामली ,कानपुर ,लखनऊ ,देवरिया बिजनौर व संभल है. 61 में रैंक पाने वाले  गोरखपुर ,फतेहपुर, मऊ ,वाराणसी ,कानपुर देहात, व सुल्तानपुर है 6468 रैंक पाने वाले जिलाधिकारी मेंललितपुर, आगरा ,मुरादाबाद, कुशीनगर, कन्नौज है 73 में रैंक पर फर्रुखाबाद 74 में पर रामपुर 75 में रैंक पर जिलाधिकारी अयोध्या है इस तरह से जिलाधिकारी के रैंकिंग की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से है जिसमें सहकारिता विभाग का काम क्रमांक एक कर रहा है आने वाले भविष्य में सभी जिलाधिकारी को लाल सिग्नल है अगर अपना कार्य व्यवहार और प्रशासनिक दक्षता और आइजीआरएस की प्राथमिकता से निर्धारण नहीं करते आने वाला दिन उनके लिए कठिनाई भरा हो सकता है.
सूत्रों की माने तो यह रैंकिंग एक प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्ती करण अभियान का हिस्सा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form