मन्दिर के बृद्ध पुजारी की भजन गाने को लेकर गांव के द्वारा दबंगो ने पीट पीट कर हत्या करदी।।

वैशाली,बिहार


सुशासन बाबू के राज में वैशाली में एक वृद्ध पुजारी  की कीर्तन करते समय पीट पीट  कर बदमाशों ने हत्या कर दी ।पुजारी मंदिर में भजन गा रहे थे ।उसी को लेकर के विवाद इतना खड़ा हो गया। आरोपियों ने पुजारी को बुरी तरह से     चित्र..सोशलमीडिया



 घायल कर दिया ।बाद में वृद्ध पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई ।

पुलिस का दावा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है ।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव में स्थित शिव मंदिर में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार को शिव मंदिर में भजन बज रहा था तभी गांव के कुछ लोग मंदिर में पहुंचे और भजन को बंद कराने का फरमान सुनाया।

 पुजारी ने साउंड कम कर दिया लेकिन बंद करने से इंकार कर दिया इसके बाद मंदिर पहुंचे लोग नाराज हो गए और विवाद बढ़ गया शिवनारायण बदमाशों ने मौके से फरार हो गए ।

बेहोश पुजारी को उठाने की कोशिश की लेकिन नहीं बताया जाता है कि तब तक पुजारी की मौत हो चुकी थी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image