मोदी और योगी की हत्या की धमकी,शराबी युवक देवरिया में गिरफ्तार

बस्ती,देवरिया,14 जुलाई,उत्तरप्रदेश


मोदी और योगी को हत्या की धमकी देने वाला शराबी युवक देवरिया में गिरफ्तार हो गया ।बताते हैं शराब के नशे में गोरखपुर के एक युवक ने 112 पर डायल कर मोदी और योगी की हत्या की धमकी दी थी । पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी वाला युवक देवरिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

 उसका कहना है कि नौकरी न मिलने की वजह से वह परेशान था ,शराब के नशे में उसने 112 डायल कर धमकी दी,112 पुलिस की सूचना पर उससे पूछताछ कर रही है। युवक की पहचान गोरखपुर जिले के हरपुर वुधत इलाके के गांव निवासी संजय के रूप में हुई है ।

जांच में यह बात सामने आई है शराब के नशे में फोन किया था हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था पुलिस के अनुसार गत रविवार को रात में 9:00 बजे एक युवक ने 112 पर डायल कर बताया कि भुजोली कॉलोनी  से अरुण बोल रहा हूँ,उसने फोन पर धमकी दी ,उसे नौकरी नहीं मिली है, इसलिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा ।

 डायल 112 में पूरे मामले की जानकारी कोतवाल दिनेश मिश्र को दी पुलिस ने युवक का लोकेशन सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया युवक से पूछता है शराब के नशे में फोन किया था आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पूछताछ कर रही है।75

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image