प्रेमी युगल आत्महत्यार्थ ट्रेन के सामने कूदे, प्रेमिका की मौत,घायल युवक अस्पताल में भर्ती

 ट्रेन के आगे प्रेमी युगल कूदे, प्रेमिका की मौत

जौनपुरं।उत्तरप्रदेश,15जुलाई


 जिले के सिंगरामऊ में  सुल्तानपुर रेल प्रखण्ड पर बछुआर रेलवे फाटक से दो सौ मीटर दूर शुक्रवार सुबह छः बजे मालगाड़ी के सामने प्रेमी युगल ने छलांग लगा दिया।  

परिणाम स्वरूप युवती की मौत हो गई और   युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताते है कि ग्राम बछुआर में स्थित रेलवे फाटक से दो सौ मीटर दूर रेलवे पटरी पर 20 वर्षीया रागिनी गौतम   पुत्री अमरजीत गौतम निवासी पीथापुर थाना देवसरा जिला प्रतापगढ़ की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय डेविड गौतम   निवासी बरौली   थाना बदलापुर जौनपुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया और पटरी से नीचे जा गिरा ।

 गंभीर रूप से जख्मी डेविड ने फोन द्वारा परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी । वहीं युवती बीचो बीच पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना गेटमैन अभिषेक सिंह ने हरपालगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक में   पुलिस और आरपीएफ को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही । वही घायल को इलाज के लिए अस्पताल शुरुआती इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने आए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form