अवर अभियंता को सरिया लाठी से घायल क्र मरणासन्न किया

 बदमाशों ने अवर अभियन्ता  को किया लहूलुहान

जौनपुर। 

बदलापुर क्षेत्र के मुरादपुर स्थित 132 केवीए उपकेन्द्र के सामने चार बाइक पर सवार बारह की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने महराजगंज के विद्युत विभाग के अवर अभियंता रंजीत यादव की लाठी डंडा सरिया से पीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना शनिवार देर रात की है। घायला अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्रथम उपचार करने के बाद डाक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। 132 केवीए  पर शनिवार को आई तकनीकी खराबी के कारण महराजगंज, सिंगरामऊ, लेदुका तथा मछली गांव आदि उपकेन्द्र से सम्बन्धित विद्युत आपूर्ति ठप रही। 

महराजगंज के अवर अभियंता रंजीत यादव सिंगरामऊ के नोडल लाइनमैंन राजेश श्रीवास्तव तथा बदलापुर के अवर अभियंता रमेश सिंह तकनीकी खराबी ठीक कर रहे थे। इसी बीच तीनों लोग एक होटल से खाना खाकर जैसे ही वापस अल्ट्रो कार से उतरे कि चार बाइक पर सवार बारह लोग लाठी डंडा सरिया से रंजीत यादव पर धावा बोल दिए। घटना की जानकारी मिलते ही महराजगंज, बदलापुर सहित सभी उपकेन्द्र के लाइनमैंन मौके पर पहुँच गये। लोगों के साथ अवर अभियंता यादव ने प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही हेतु तहरीर दिया है।

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image